Uttrakhand News: लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में इंडिया गठबंधन, की बैठक
देहरादून- 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है । इसी कड़ी में कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आज इंडिया गठबंधन से जुड़े हुए तमाम विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हुई इस बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई है । बैठक में समाजवादी पार्टी, सीपीएम माकपा माले, उत्तराखंड महिला मंच, समाजवादी पार्टी के साथ ही तमाम सामाजिक संगठन से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे हैं। बैठक में 2024 के इलेक्शन पर चर्चा की गई है साथ ही तमाम जन हित से जुड़े मुद्दों को लेकर के भी बैठक में चर्चा की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कारण हमारा समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने 2024 के इलेक्शन में भाजपा को सबक सिखाने का दावा किया है।