December 22, 2024

वात्सल्य योजना के लाभार्थियों को डी. बी. टी. के माध्यम से ट्रांसफर की 3 करोड़ 42 लाख की धनराशि

0
IMG-20240924-WA0013

देहरादून- महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा के सभागार में विभाग की समीक्षा बैठक की जिसमें संबंधित विभागों के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

मंत्री रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत 11,386 लाभार्थियों को डी.बी.टी के माध्यम से जुलाई एवं अगस्त माह के लिए 3 करोड़ 41 लाख 58 हज़ार रुपये की धनराशि वितरित की। मंत्री रेखा आर्या ने इस अवसर पर ख़ुशी व्यक्त की और लाभान्वित हो रहे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पर सर्वोच्च बल देते हुए इसे हर स्तर पर सुनिश्चित करने और उत्तराखण्ड को महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सबसे सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में अधिकारियों को कार्य करने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त बैठक में महिला कल्याण संस्थाओं के नियमित निरीक्षण को बढ़ाने व वहां पर सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने पर भी चर्चा की गई।

बैठक में इस विषय पर भी चर्चा की गई कि वात्सल्य योजना के अंतर्गत अपात्र हो चुके लाभार्थियों को हटाया जाए और इसके लिए तकनीक की भी सहायता ली जाए।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा भारत सरकार की आंगनवाड़ी कम क्रैच योजना पर भी तेज़ी से काम करने के निर्देश दिए और नवरात्रों में मॉडल क्रैच क्रियाशील करने हेतु विभाग को निर्देशित किया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय के विषय पर जानकारी देते हुए मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि कार्यकत्रियों के जुलाई तक के मानदेय का भुगतान का विभाग के द्वारा किया जा चुका है और शेष बचे भुगतान की भी प्रक्रिया तेजी से जारी है।

मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती पर अधिकारियों के सुस्त रवैया को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग भर्ती प्रक्रिया को तेज कर जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरने का काम करे।

इन विषयों से इतर बैठक में नंदा गौरव योजना समेत महिला कल्याण और उत्थान से जुड़ी अन्य गतिमान योजनाओं पर भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *