July 30, 2025

मंत्री रेखा आर्या ने खाद्य गोदाम का किया निरीक्षण

0
IMG-20250626-WA0001

रामनगर- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को रामनगर के आम डंडा में स्थित खाद्य गोदाम का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से गोदाम के स्टॉक, राशन उठान और वितरण के बारे में जानकारी ली। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने उनसे पूछा कि गोदाम के सामने की सड़क ठीक क्यों नहीं है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारीयों से कहा कि गोदाम में और सुधार के लिए जो कार्य किए जाने हैं उसके लिए जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें। इसके अतिरिक्त जो कार्य जिला योजना से कराए जा सकते हैं उसकी भी सूची बनाएं।

निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि बरसात के मौसम में कहीं बार गोदाम में रखें राशन की गुणवत्ता खराब हो जाती है इसलिए उन्होंने निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस गोदाम में गेहूं और चावल समेत सभी भंडारित सामग्री पूरी तरह सुरक्षित है।

इस अवसर पर एसएमओ मनोज मनराल, विपणन निरीक्षक रजनी आर्या, शशिकांत सिन्हा, मीनाक्षी पांडे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed