राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के पदाधिकारीयों को दिया 2024 लोकसभा चुनाव का मूल मंत्र
देहरादून – कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नई दिल्ली में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन से लौटने के बाद मीडिया से वार्ता की । उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता आगामी लोकसभा चुनाव में देश के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को सभी 5 सीटें जिताने का कार्य करेगी।
मंत्री ने कहा भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित अनेक राष्ट्रीय व नेताओं की उपस्थिति रही। कहा कि इस अधिवेशन में अनेक राजनीतिक प्रस्ताव पास किये गए। जिसमें कार्यकताओं को 10 साल में गरीब कल्याण सहित आज पूरे विश्व में देश ने जो ख्याति प्राप्त की है, उसे रखा गया।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी 100 दिनों तक देश के लिए “नई ऊर्जा, नई उमंग, नए उत्साह, नए विश्वास और नए जोश” के साथ कार्य करने का आह्वान किया है। कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि विपक्ष हताशा की ओर है और भाजपा आशा की ओर। कहा कि जनता की आशाओं के अनुरूप देश में कार्य किया जा रहा है।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि अमित शाह ने इंडी गठबंधन के विभिन्न दलों की पोल खोलते हुए देश की जनता से भ्रष्टाचार मुक्त शासन स्थापित करने हेतु भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।
डॉ अग्रवाल ने विश्वास जताते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता आगामी लोकसभा चुनाव में देश के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को सभी 5 सीटें जिताने का कार्य करेगी।