August 2, 2025

जसपुर में विकसित कृषि संकल्प अभियान के समापन कार्यक्रम में किसानों के बीच बैठकर किसान भाइयों से संवाद किया कृषि मंत्री गणेश जोशी ने

0
IMG-20250612-WA0046

जसपुर- प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री/ऊधम सिंह नगर जनपद के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज विकासखंड जसपुर की ग्राम पंचायत मेघावाला में आयोजित ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने किसानों के बीच पहुंचकर उनसे सीधा संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनीं और सुझावों पर विचार किया। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के कृषि मंत्री के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य किसानों को उनके द्वार जाकर उन्नत कृषि तकनीकों, योजनाओं और संसाधनों की जानकारी देना है, ताकि वे अपनी कृषि आय में वृद्धि कर आत्मनिर्भर बन सकें।

उन्होंने कहा कि “हमारा देश कृषि प्रधान है, और देश का अन्नदाता किसान हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। प्रधानमंत्री किसानों के उत्थान के लिए उसी संवेदनशीलता से कार्य कर रहे हैं जैसे वे देश के सैनिकों की चिंता करते हैं।

मंत्री जोशी ने कहा कि इस अभियान के तहत 6000 से अधिक कृषि वैज्ञानिक देशभर में किसानों के बीच जाकर उन्हें नवीनतम तकनीकों और संसाधनों की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने किसानों से मृदा परीक्षण कराने और वैज्ञानिक तरीके से कृषि करने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्रों, उर्वरकों और बीजों पर अनुदान के रूप में व्यापक सहायता प्रदान की जा रही है।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने निर्देश दिए कि कृषि विभाग के अधिकारी नियमित रूप से किसानों के साथ संवाद बनाए रखें और मासिक बैठकें आयोजित करें। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और परिसर में पौधारोपण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed