हर कदम बेटी के संग फाइनेंशली लिटरेसी की और बड़े हम वार्षिक अभियान
देहरादून- रूम टू रीड संस्था द्वारा वार्षिक अभियान हर कदम बेटी के संग फाइनेंशली लिटरेसी की और बड़े हम वार्षिक अभियान कार्यक्रम को 11 नवंबर से 18 नवंबर तक विभिन्न गतिविधियों के साथ आयोजित किया गया हर दिन नई टैगलाइन के साथ समझिए रुपैया फैमिली एडिशन.वित्तीय साक्षरता पर जीवन कौशल सत्र.फाइनेंस फॉरवार्ड विद सम दीदी. किशोर किशोरी वित्त मेला.राज्य परा मर्श सलाहकार पैनल चर्चा. फ्लो फाइनेंशली लिटरेसी.ऑन व्हील. वीडियो प्रदर्शनी बचत को लेकर शपथ आदि के माध्यम से बच्चों तथा जन समुदाय को जागरूक किया गया

इसी अभियान को जारी रखने के लिए आज दिनांक 18 नवंबर 2025के टैगलाइन के money flow van एवं वीडियो प्रदर्शनीतहत सातवें दिन भी देहरादून के विभिन्न विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीपोखरी ऋषिकेश अजबपुर ब्रह्मपुरी राजकीय इंटर कॉलेज बुलावाला पटेल नगर सेलाकुई जूनियर हाई स्कूल कैंची वाला महमूद नगर सांबा वाला देवीपुर धर्म वाला बद्रीपुर भर वाला हार्टबतपुर जसो वाला पंडित वादी विद्यालय तथा सहसपुर व विकास नगर के जन समुदाय में पैसों की बचत को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत जन समुदाय जागरूक होकर अपने विचार साझा किए की वित्तीय रूप से वह साक्षर हुए हैं वह अगर छोटी-छोटी पूंजी जोड़ कर रखेंगे तो वहां उनके सफल भविष्य निर्माण में मददगार रहेगा अपनी पूंजी को वहां गुल्लक के साथ-साथ बैंकिंग प्रक्रिया से भी जोड़ कर रखेंगे।
साथ ही विद्यालयों में भी अध्यापकों द्वारा बच्चों के साथ वीडियो शोकेसिंग गतिविधि आयोजित की गई,जिसमें बच्चों ने बचत के महत्व तथा वित्तीय फ्रॉड से बचने के तरीकों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
वीडियो के माध्यम से बच्चों ने समझा कि फर्जी कॉल, मैसेज या लालच देने वाली स्कीम लोगों को धोखा देती हैं, और उनसे सतर्क रहने के लिए सीखी गई जानकारी का वहां अपने तथा अपने परिवार तथा समुदाय के साथ आदान-प्रदान करेंगे जिससे सभी डिजिटल साक्षर होकर अपना बचाव कर सुरक्षित रह सके.
