January 21, 2026

मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल के समापन अवसर पर सम्मिलित हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

0
IMG-20251230-WA0007

देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी स्थित टाउन हॉल में मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल–2025 का समापन अवसर पर सम्मिलित होकर सफल कार्यक्रम के लिए सभी हितधारकों का धन्यवाद किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कार्निवाल का प्रत्येक दिवस महान विभूतियों के नाम समर्पित रहा। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के साथ-साथ शहीदों, पद्मश्री सम्मानित विभूतियों एवं राज्य के महानायकों के नाम पर भी कार्निवाल के दिन समर्पित किए गए।

मंत्री ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल न केवल पर्यटन को बढ़ावा देता है, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को पहाड़ी क्षेत्रों के पौष्टिक व स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों का अनुभव भी कराता है। उन्होंने बताया कि विंटर लाइन कार्निवाल की शुरुआत वर्ष 2013 में आपदा के बाद पर्यटन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की गई थी, जो आज मसूरी की पहचान बन चुका है।

उन्होंने आगे कि कार्निवाल के दौरान एडवेंचर स्पोर्ट्स, साइकिल रैली, हार्ले डेविडसन बाइक रैली, साहसिक खेल, विंटेज कार रैली, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां और स्टार नाइट जैसे आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जो सैलानियों के लिए खासा आकर्षित करने वाले रहे।

उन्होंने विंटर लाइन कार्निवाल की सफलता पर धन्यवाद करते हुए कहा कि यह आयोजन “पहाड़ों की रानी” मसूरी की खूबसूरती, राज्य की संस्कृति, परंपराओं, स्थानीय व्यंजनों और उत्पादों को देश-विदेश तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने टाऊन हाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed