January 20, 2026

भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) की 3 सदस्य कमेटी ने जिला विकास अधिकारी, मुज़फ्फरनगर से साफ-सफाई की स्थिति को लेकर विस्तृत बातचीत की

0
IMG-20260120-WA0001

देहरादून- भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) की 3 सदस्य कमेटी ने जिला विकास अधिकारी, मुज़फ्फरनगर एवं डीपीआरओ कार्यालय, मुज़फ्फरनगर में खतौली ब्लॉक के कई गांवों—मढ़करीमपुर, शेखपुरा, पिपलेहड़ा एवं दlहौड़—में साफ-सफाई की स्थिति को लेकर अधिकारियों से विस्तृत बातचीत की।

भाकियू के प्रतिनिधिमंडल में संगठन मंत्री जगपाल सिंह जी, जिला अध्यक्ष  संजय चौहान जी तथा जिला अध्यक्ष (समाज सेवा प्रकोष्ठ) राजीव राणा शामिल रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने गांवों में फैली गंदगी और सफाई में लापरवाही का मुद्दा उठाते हुए अधिकारियों से तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की।

अधिकारियों द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए यह पाया गया कि अधिकांश गांवों में सफाई कार्य संतोषजनक नहीं है।

इसी के चलते मढ़करीमपुर, शेखपुरा, दlहौड़ सहित कई गांवों से सफाई कर्मचारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया गया, ताकि सफाई व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed