11 दोषियों की रिहाई Fraud Act’, बिलकिस केस में गुजरात सरकार को फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बिलकिस बानो बलात्कार मामले में 11 दोषियों को रिहा करने के गुजरात सरकार के आदेश को रद्द कर दिया गुजरात के बिलकिस बानो गैंगरेप केस के दोषियों को फिर जेल जाना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात सरकार के जल्द रिहाई के फैसले को पलट दिया है. SC की डबल बेंच ने गुजरात सरकार को जमकर फटकार लगाई और कहा, वह (गुजरात सरकार) इस तरह का निर्णय लेने के लिए ‘सक्षम नहीं’ थी सुप्रीम कोर्ट ने इस कदम को एक ‘फ्रॉड एक्ट’ करार दिया. अब दोषियों को दो हफ्ते के भीतर सरेंडर करना होगा.