July 27, 2024

युवाओं के लिए खुशखबरी, यूपी पुलिस में इन पदों पर निकलीं ||

0

UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस में 921 सब इंस्पेक्टर (एसआई) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी इन सभी पदों के लिए 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि उपनिरीक्षक गोपनीय के 268, सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) के 449 और सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के 204 पदों पर सीधी भर्ती की विज्ञप्ति बीते दिनों जारी की गयी थी।

इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक जारी कर दिया गया है। इसी तरह कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 930 और कंप्यूटर प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भी आवेदन करने का लिंक जारी कर दिया गया है।

इससे आवेदन पत्र में किसी भी तरह की गलती होने की संभावना कम हो जाती है। आवेदकों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए बोर्ड पहले एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षण होगा। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी और परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे होगी। परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *