ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष के वकील बोले, वजूखाना के ASI सर्वे को सुप्रीम कोर्ट में करेंगे
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाना में मछलियां मर गई थीं, इसलिए सफाई के लिए अदालत में आवेदन दिया गया था। इसके साथ ही वजूखाना का भी एएसआई सर्वेक्षण कराने की मांग अदालत में की थी। जिस पर न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन करने के लिए कहा। अब वजूखाना वाले एरिया का एएसआई सर्वेक्षण कराने के लिए हम सुप्रीम कोर्ट में आवेदन देने जा रहे हैं।