November 21, 2024

17 पेटी अवैध अग्रेंजी/देशी शराब के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार 

0

 

 

*होली के पर्व के दौरान अवैध रूप से बेचने के लिये अभियुक्तों द्वारा की जा रही शराब की तस्करी*

*आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी/ अवैध धन की रोकथाम हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में चलाया जा रहा है सघन चैकिंग अभियान*

देहरादून-  कोतवाली पटेल नगर आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध नशा/मादक पदार्थों की तस्करी तथा अवैध धन की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे गये हैं। इसी क्रम में दिनांक 23-03-2024 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा कमला पैलेस तिराहा से सेन्ट जूज चैक की ओर जीएमएस रोड पर चैैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तो को 576 पव्वे (12 पेटी) स्पेशल जाफरान देशी शराब मसालेदार, 144 पव्वे (3 पेटी) अग्रेजी शराब MCDOWELLS NO 1 व्हिस्की व 96 पव्वे (2 पेटी) अग्रेजी शराब 8 PM स्पेशल ग्रीन व्हिस्की व घटना मे प्रयुक्त वाहन (हुंडई I-10 UK07AA6365) के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता अभियुक्त

1- पारस ठाकुर पुत्र दिनेश ठाकुर निवासी 20 ईदगाह प्रकाशनगर गोविन्दगढ, कैंट, देहरादून, उम्र-33 वर्ष
2- सागर नेगी पुत्र इन्दर सिंह नेगी निवासी भरवा काटल थाना चम्बा टिहरी गढवाल, हाल पता किमाड़ी थाना राजपुर, देहरादून उम्र-22 वर्ष

*बरामदगी विवरण*

1- 576 पव्वे (12 पेटी) स्पेशल जाफरान देशी शराब मसालेदार

2- 144 पव्वे (3 पेटी) अग्रेजी शराब MCDOWELLS NO 1 व्हिस्की

3- 96 पब्बे (2 पेटी) अग्रेजी शराब 8 पीएम स्पेशल ग्रीन व्हिस्की

4- घटना मे प्रयुक्त वाहन (सैट्रो कार I-10 UK07AA6365)

पुलिस टीम

(1) उ0नि0 प्रमोद शाह, चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेलनगर
(2) कानि0 कवि शर्मा
(3) कानि0 आशीष नैनवाल
(4) कानि0 मनोज तोमर
(5) कानि0 प्रवीण कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed