November 21, 2024

शांतरशाह के खनन व्यापारी की थार गाड़ी पर फायर झोंकने वाले बदमाश के साथ हरिद्वार पुलिस की मुठभेड़, घायल बदमाश गिरफ्तार

0

हरिद्वार- पुलिस इन दिनों पूरे एक्शन मोड पर है। प्रदेश में कोई भी अपराधी गैर कानूनी कार्यवाही करके मित्र पुलिस से नहीं बच सकता। एक ओर जहां मंगलवार रात देहरादून में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया तो वही अगले ही दिन हरिद्वार पुलिस ने बहादराबाद क्षेत्र में मुठभेड़ कर खनन कारोबारी पर फायर करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि शांतरशाह के गुलाम साबिर को कुछ दिन पहले गाधारोड़ा से कोर कॉलेज तक मिट्टी लाने की परमिशन मिली थी। जिसको लेकर उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी। इसी बीच तीन दिन पहले रुड़की से लंढौरा मार्ग पर नगला इमरती बाईपास पर कुछ बाइक सवारों ने गुलाम की थार गाड़ी पर फायर झोंक दिया। जिसमें उन्होंने गाड़ी छोड़ खेतों में भागकर अपनी जान बचाई थी। इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस ने पूरे क्षेत्र का सर्विलांस किया और सभी जगह की घेरा बंदी की गई।

वहीं आज बुधवार में हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के आदेश पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी उनके द्वारा कुछ संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया। जिस पर बाइक सवारों ने घबराकर बाइक लेकर हरिद्वार की ओर फरार होने का प्रयास किया। तुरंत बहादराबाद पुलिस को सूचना देते हुए नरेंद्र बिष्ट ने अपनी टीम के साथ उनका पीछा किया।

सूचना मिलने पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर के नेतृत्व में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने अपनी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। उसकी पहचान लक्सर निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई।

सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के साथ एसपी देहात स्वपन किशोर, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

हरिद्वार पुलिस के सभी अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश से भी जानकारी ली। जिसमें उसने अपने कुछ साथियों की भी जानकारी दी। जिनकी धरपकड़ को लेकर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed