October 28, 2025

कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में पहुंचे कृषि मंत्री गणेश जोशी, बोले-खेलों से युवा बना सकते हैं अपना उज्जवल भविष्य

0
IMG-20251028-WA0035

देहरादून नरेंद्रनगर- प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि “खेल मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग हैं, स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर आवश्यक है। खेलों के माध्यम से युवा न केवल अपना करियर बना सकते हैं बल्कि देश और राज्य के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।”

कैबिनेट मंत्री जोशी 49वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्चपास की सलामी लेते हुए उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति और विरासत के धरोहर हैं। इनके माध्यम से सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले की खेल प्रतियोगिताओं ने अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को जन्म दिया है। खिलाड़ियों और क्लबों की बढ़ती भागीदारी से यह मेला अब अंतर-राज्यीय मेला के रूप में पहचान बना रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से “अतिथि देवो भव” की भावना के साथ आने वाले खेल एवं संस्कृति प्रेमियों का स्वागत करने की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed