December 16, 2025

विंटर लाइन कार्निवाल से पहले सभी व्यवस्थाएं हो दुरुस्त – गणेश जोशी

0
IMG-20251216-WA0018

देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में आयोजित होने वाले विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि कार्निवाल के दौरान देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मसूरी में सभी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए।

विशेष रूप से सार्वजनिक शौचालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने, नियमित निगरानी करने तथा स्वच्छता मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मसूरी के धोबीघाट एवं अन्य क्षेत्रों में वेरिफिकेशन अभियान चलाए जाए।

बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने लंढौर मार्ग पर हो रहे भू-धंसाव की स्थिति पर भी गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने जिलाधिकारी देहरादून से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल आवश्यक कदम उठाने, मार्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल मसूरी की पहचान से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, ऐसे में प्रशासनिक विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि आयोजन सफल और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 21 दिसम्बर को मसरी स्थित अटल उद्यान में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का भी लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उपस्थित रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed