अखिल भारतीय सफाई संघ ने अपनी मांगो को लेकर किया सचिवालय कूच
देहरादून – अखिल भारतीय सफ़ाई मजदूर संघ केकार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया हालाँकि पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगा कर सभी सफाई कर्मचरियों को पहले ही रोक दिया।
सफाई कर्मियों की माँग हैं की उत्तराखंड के समस्त निकायों नगर निगम, नगर पालिका परिषद,व नगर पंचायत, से ठेकेदारी प्रथा/ संविदा/ गैंग /नई पार्षद /पुरानी समिति व दैनिक मजदूर आदि कि शोषणकरी व्यवस्था समाप्त कि जाए और सभी गैर -सरकारी सफाई कर्मियों को जल्दी नियमित, पुरानीपेंशन,लागु कि जाये और जिस हिसाब से साल के 365 दिन उनसे सरकार कार्य करवा रहीं हैं उसके हिसाब से उनके मेहनताना में इजाफ़ा होना चाहिए। वही अपनी मांगो को लेकर( अखिल भारतीय सफाई संघ )ने कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराया हैं, हालांकि हर बार उन्हें आश्वाशन का लोलीपॉप थमा दिया जाता हैं।
वही भारतीय सफाई संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विशाल बिरला का कहना हैं की आज वह अपनी गिरफ़्तारी देनें आए हैं, लेकिन यदि सरकार उनकी मांगों पर अमल नहीं करती है तों यह आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा और प्रदेश से सभी सफाई कर्मी आंदोलन रत होने को मजबूर हो जाएंगे।