July 31, 2025

खेलों के प्रति बदल रही समाज की सोच – रेखा आर्या

0
IMG-20250724-WA0024

जसपुर- खेल मंत्री रेखा आर्या ने गुरुवार को उधम सिंह नगर में जसपुर स्थित ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी में सीबीएसई नॉर्थ जोन क्रिकेट कंपटीशन का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में 2000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बीते एक दशक में खेल और खिलाड़ियों के प्रति समाज की सोच में बड़ा बदलाव आया है । पहले खेल को करियर के रूप में नहीं देखा जाता था। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अब युवा खेल में प्रतिभा दिखाकर अपने भविष्य को संवार रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बढ़ावा देने में प्रदेश सरकार हमेशा आगे रही है और राज्य के लिए पदक जीतने पर हम सीधे सरकारी नौकरी दे रहे हैं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि पहले जनता की तरफ से सड़क, बिजली, पानी, अस्पताल और स्कूल की मांग होती थी, लेकिन समाज की सोच बदलने के बाद अब हर जगह से स्टेडियम और खेल मैदान बनाए जाने की मांग उठने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed