October 26, 2025

बालकृष्ण भट्ट बने किशोर न्याय बोर्ड टिहरी गढ़वाल के सदस्य

0
IMG-20250417-WA0026

टिहरी गढ़वाल- समाजसेवी बालकृष्ण भट्ट को किशोर न्याय (बालकों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के अंतर्गत टिहरी गढ़वाल जिले के किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राज्यपाल की संस्तुति के बाद की गई है, जिसकी जानकारी सचिव चंद्रेश कुमार ने दी।

बता दें कि किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य को प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के समकक्ष अधिकार प्राप्त होते हैं, और वह बाल अपराध से जुड़े मामलों में सुनवाई करने में सक्षम होते हैं।

बालकृष्ण भट्ट का सामाजिक क्षेत्र में गहरा अनुभव रहा है। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं शिक्षण संस्थानों में कार्य किया है। साथ ही, उन्होंने दिव्यांग जनों के अधिकारों, कल्याण और सशक्तिकरण के लिए भी अनेक प्रयास किए हैं। उनके कार्यों से कई जरूरतमंदों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में मदद मिली है।

उनकी इस नियुक्ति से टिहरी गढ़वाल जिले की किशोर न्याय प्रणाली को न केवल मजबूती मिलेगी, बल्कि समाज के वंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को न्याय, सुरक्षा और पुनर्वास की दिशा में भी लाभ होगा।

स्थानीय सामाजिक संगठनों, शिक्षाविदों और बाल कल्याण समितियों ने श्री भट्ट को शुभकामनाएं दी हैं और विश्वास जताया है कि उनका अनुभव जिले में किशोरों के अधिकारों की रक्षा और समुचित विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed