प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिरों में श्रमदान के आव्हान के तहत काली माता मंदिर प्रांगण की साफ सफाई करते कैबिनेट मंत्री गणेश
देहरादून – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज हाथी बड़कला स्थित काली माता मंदिर में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिरों में स्वच्छता अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंदिर में साफ-सफाई की और श्रमदान किया।
गौरतलब 30 दिसंबर को अयोध्या से प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के लोगों से मकर संक्रांति के दिन से छोटे-मोटे तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाने का आव्हान किया गया था। जिसके निमित आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने काली माता मंदिर प्रांगण में साफ सफाई की।कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा 500 वर्षो का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। उन्होंने कहा आज पूरा देश राममय है। देशभर में उत्साह मनाया जा रहा है।