विजय कॉलोनी में चल रहे नाले के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश
देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित विजय कॉलोनी में चल रहे नाले के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नाले का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप किया जाए तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नाले के निर्माण से क्षेत्र में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी तथा स्थानीय नागरिकों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
