डोभालवाला में मातृशक्ति द्वारा आयोजित रामलीला का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डोभालवाला स्थित कैप्टन प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में मातृशक्ति द्वारा पहली बार आयोजित रामलीला का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी भी उपस्थित रही।

इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी रामलीला के प्रथम दिवस भगवान गणेश की आरती में भी सम्मिलित हुए और प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लगभग 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है, जो प्रत्येक सनातनी के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि रामलीला का प्रत्येक पात्र हमें जीवन में मर्यादा, सत्य, कर्तव्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रामलीला आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान समय में रामलीला जैसे पारंपरिक सांस्कृतिक मंचन धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं। ऐसे में मातृशक्ति द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया जाना अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से जुड़े टीम के प्रत्येक सदस्य बधाई और सम्मान के पात्र हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभी उपस्थित लोगों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी को भी संस्कारों से जोड़ने का कार्य करते हैं।
