मसूरी विंटर कार्निवाल के फूड फेस्टिवल तथा सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी
देहरादून- मसूरी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी पहुंचकर वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान की स्मृति कराता है। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का जीवन आज की पीढ़ी के लिए देशभक्ति, धर्मनिष्ठा और आत्मबल की प्रेरणा है।
इसके उपरांत कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विंटर कार्निवाल के अंतर्गत मॉल रोड पर एक निजी समाचार पत्र द्वारा लगाए गए फूड स्टॉलों का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया और स्थानीय उत्पादों एवं व्यंजनों की सराहना की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल टैरिस में कार्निवाल के सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ भी किया।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विंटर कार्निवाल जैसे आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों, महिला स्वयं सहायता समूहों और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से मसूरी की सांस्कृतिक पहचान और आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलती है।
