अमर शहीद लाला जगत नारायण की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए शामिल

देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज मसूरी में अमर शहीद लाला जगत नारायण की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया।
यह शिविर नवोदय टाइम्स/पंजाब केसरी जालंधर ग्रुप, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन तथा महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून के सहयोग से आयोजित किया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और आईटीबीपी के हिमवीरों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे अनेक लोगों का जीवन बचाया जा सकता है।
उन्होंने युवाओं को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने अमर शहीद लाला जगत नारायण को नमन करते हुए कहा कि उनकी देशभक्ति और बलिदान हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।