कांग्रेस निकलेगी भारत जोड़ो यात्रा के साथ न्याय यात्रा
देहरादून-सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा ने सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों के साथ वर्चुवल बैठक करी।
बैठक में मुख्य रूप से सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षो को राहुल गांधी की मणिपुर, इंफाल से शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समकक्ष उत्तराखंड में 14 से 16 जनवरी 2024 को तीन दिवसीय अंकिता भंडारी न्याय यात्रा आयोजित करने के दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिलो के महानगर अध्यक्षो को जगह-जगह पर स्क्रीन लगाकर अंकिता भंडारी की मां का वाइरल वीडियो जनता को दिखाने और सुनाने के आदेश भी दिए ।प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों से अपेक्षा करी है कि वह कल यानी 9 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर अंकिता भंडारी के पिता द्वारा लिखी चिट्ठी और उसमें लगे हुए गंभीर आरोपों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच सिटिंग हाई कोर्ट के जज की निगरानी में कराए जाने की मांग को लेकर सौंपने का कार्य करेंगे।
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने जिला एवं महानगर अध्यक्षों को मुख्यालय की तर्ज पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर भी वार रूम स्थापित करने के निर्देश दिए, जिससे कि केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश केवल प्रदेश मुख्यालय तक सीमित न होकर जिला, ब्लॉक मुख्यालय एवं मंडल तक भी पहुंचाया जा सके। ब्लॉक मुख्यालय से यह भी अपेक्षा की गई है कि वह मंडल में दिशा निर्देशों को पहुंचाएं और पांच सक्रिय कार्यकर्ता सीधे प्रदेश मुख्यालय के वार रूम से जुड़ेंगे
वर्चुअल बैठक के दौरान उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी, महामंत्री प्रशिक्षण महेंद्र नेगी गुरुजी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी एवं जिला महानगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, मनीष राणा, विनोद नेगी ,प्रवीन रावत, पूरन सिंह कठैत ,मुशर्रफ हुसैन ,उत्तम सिंह असवाल, मुकेश नेगी ,वीरेंद्र जाती, अंजू लूंठी, सी पी शर्मा, दिनेश चौहान, राहुल छीमवाल, दीपक किरोला, भगत सिंह डसीला, अमन गर्ग गोविंद सिंह बिष्ट, कुंवर सजवान, जसविंदर गोगी, राकेश राणा ,राकेश मियां,विनोद डबराल जुड़े