November 21, 2024

8 और 9 दिसंबर को FRI देहरादून मे आयोजित होगा इन्वेस्टर समिट, ये रोड होगा डाइवर्ट..

0

देहरादून: 08 और 09 दिसम्बर 2023 को एफआरआई में आयोजित “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023″ के दृष्टिगत यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा।

रुट प्लान

• Delegates के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से हार्ट रोड पर Delegates को ड्राप कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जायेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
• मीडिया / वीआईपी के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
• कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगन्तुकों के वाहन बाबू गेट / ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
• ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन बाबू गेट / ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर अपने- अपने ड्यूटी प्वाईंट पर पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
• बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप कर बस को बसन्त विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे ।

पार्किंग स्थल

 Platinum वाहनों की पार्किंग – Trump Road FRI Building के पास
 Diamond वाहनों की पार्किंग – Mason Road and Howard Road पर
 Media के वाहनों की पर्किंग – Union Bank के सामने Lohri Road पर
 Govt official’s /Duty Parking – Rodger Road पर
 Gold Parking – Rodger Road and Babu Road पर
 Bus Parking – बसन्त विहार में 30 बीघा खाली ग्राउण्ड

डायवर्जन / वैरियर व्यवस्था

1- विकासनगर से देहरादून शहर की आने वाले वाहनों को धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
2- विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गौरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
3- प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसन्त विहार की ओर भेजा जायेगा।
4- आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दुधली रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
5- हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनो को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जायेगा।

अतः देहरादून की सभ्रान्त जनता से अनुरोध की बल्लूपुर, कैण्ट रोड़, चकराता रोड मार्ग का कम से कम प्रयोग करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed