November 21, 2024

केदारनाथ उप चुनाव एक तरफा, भाजपा की प्रचंड जीत निश्चित – गणेश जोशी

0

रुद्रप्रयाग- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के समर्थन में आज अगस्त्यमुनि के सन ग्राम पंचायत, दरम्वाड़ी, स्यूंड ग्राम पंचायत, चौकी वर्सिल गांव में सूक्ष्म सभाएं और जनसंपर्क कर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारवासियों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुर्भाग्यवंश हमें इस उप चुनाव में जाना पड़ा स्व. विधायक शैला रानी रावत जी हमेशा ही अपने क्षेत्र के विकास के लिए संघर्षरत रही। उन्होंने कहा कि स्व.शैला रानी रावत कि आकांक्षाओं और कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए केदारनाथ से भाजपा ने आशा नौटियाल को उम्मीदवार बनाया है।

 

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शैला रानी रावत के प्रति केदारनाथ वासियों का लगाव और स्नेह साफ नजर आ रहा हैं। उन्होंने केदारनाथ की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजय बनाकर स्व. शैला रानी रावत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार लगातार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के प्रति प्रधानमंत्री का विशेष लगाव किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कायाकल्प को कोई भी नहीं भूल सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार केदारनाथ धाम के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भरोसा जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार द्वारा केदारनाथ में संचालित विकास यात्रा इस उपचुनाव की साक्षी बनेगी और भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को केदारनाथ की जनता अधिक मतों से विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा का चुनाव एक तरफा है और भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चितभाई। जन संवाद के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का भरोसा भी दिलाया।

इस अवसर पर मंडल संयोजक गंभीर सिंह, विक्रम पेलडा, चंडी प्रसाद सेमवाल, विकास नौटियाल, हिमांशु दरमोड़ा, जगमोहन रावत, सचेंद्र रावत, हेमंत बर्तावल, ग्राम प्रधान अरविंद डिमरी, उमेद सिंह, पुष्पा सेमवाल, धनेश्वरी देवी, ऊषा चमोला सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed