October 27, 2025

छुट्टी के दिन भी काम पर जुटे एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी

0
IMG-20251027-WA0011

देहरादून- मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी अपने सक्रिय नेतृत्व और अनुकरणीय कार्यशैली के लिए लगातार चर्चा में हैं। शहर के सौंदर्यीकरण अभियान को रफ्तार देने के लिए वे छुट्टी के दिन भी काम पर जुटे रहे। रविवार को उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सुबह-सवेरे राजपुर रोड और दिलाराम चौक क्षेत्र में विकास कार्यों का स्वयं निरीक्षण किया और कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताया है।

एमडीडीए इन दिनों राजधानी की प्रमुख सड़कों को सुंदर और आकर्षक बनाने में लगा है। राजपुर रोड पर डिवाइडरों की पेंटिंग, पौधरोपण और दीवारों पर भित्तिचित्र (म्यूरल आर्ट) बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। दिलाराम चौक से हाथीबड़कला तक की दीवारें अब रंग-बिरंगी पेंटिंग से सजी हैं, जो राहगीरों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही हैं। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि देहरादून का हर कोना “क्लीन एंड ग्रीन सिटी” की पहचान को दर्शाए।

निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अधिकारियों और काम में जुटे मजदूरों से बातचीत की। उन्होंने कार्य की गति और गुणवत्ता का जायजा लेते हुए स्पष्ट कहा कि विकास केवल फाइलों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। इसे सड़कों, दीवारों और नागरिक जीवन में महसूस किया जा सके, यही एमडीडीए का लक्ष्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं समय सीमा के भीतर और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरी की जाएं। साथ ही स्थानीय कलाकारों और नागरिकों को भी इस अभियान में जोड़े जाने की बात कही।

उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की मैदान पर मौजूदगी से कार्यस्थल पर तैनात कर्मचारियों और मजदूरों में खासा उत्साह दिखा। कामगारों ने बताया कि अधिकारी खुद स्थल पर आकर पूछते हैं, तो कार्य के प्रति जिम्मेदारी और जोश दोनों बढ़ जाते हैं। एमडीडीए अब राजपुर रोड के बाद दिलाराम चौक, हाथीबड़कला, ईसी रोड, सहारनपुर रोड और आईएसबीटी क्षेत्र में भी इसी तर्ज पर सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करने जा रहा है।

बंशीधर तिवारी ने कहा कि देहरादून सिर्फ राजधानी नहीं, बल्कि उत्तराखंड की पहचान है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य देहरादून को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और खूबसूरत शहर बनाना है। नागरिकों की भागीदारी के बिना यह संभव नहीं। एमडीडीए की ओर से किए जा रहे ये प्रयास अब शहर की सूरत में स्पष्ट रूप से नजर आने लगे हैं। दीवारों पर रंग चढ़ रहे हैं, डिवाइडरों पर पौधे मुस्कुरा रहे हैं और देहरादून एक बार फिर “सुंदर शहर, बेहतर जीवन” के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed