*पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025: टिहरी टाइटंस, नैनीताल टाइगर्स ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत की दर्ज

देहरादून- उत्तराखंड प्रीमियर लीग के पुरुष वर्ग का तीसरा दिन राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में शानदार रोमांच से भरा रहा, जहां टिहरी टाइटंस और नैनीताल टाइगर्स ने पहले दो मुकाबलों में रोमांचक जीत दर्ज की।
मैच 1: यूएसएन इंडियंस बनाम टिहरी टाइटंस
सुबह के मुकाबले में बारिश के कारण सिर्फ 5-5 ओवर का खेल हुआ, जिसमें टिहरी टाइटंस के कार्यवाहक कप्तान विजय शर्मा ने विस्फोटक हमला कर टीम को 6 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
यूएसएन इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 5 ओवर में तेज शुरुआत के साथ 56/3 का स्कोर बनाया। अभिषेक डफोटी ने 11 गेंदों में 23 रन (3 चौके, 1 छक्का) जड़ते हुए रनगति को बढ़ाया, जबकि कप्तान अवनीश सुधा ने 7 गेंदों पर नाबाद 13 रन बनाकर अंतिम ओवरों में पारी को संभाला।
डकवर्थ-लुईस-सर्न (DLS) विधि के अनुसार टाइटंस का लक्ष्य 65 रन कर दिया गया, जिससे शुरू से आक्रामक रुख अपनाना जरूरी था। कप्तान विजय शर्मा ने वही किया—सिर्फ 10 गेंदों पर 29 रन की ताबड़तोड़ पारी (स्ट्राइक रेट 290), जिससे मुकाबले का रुख पहले ही ओवरों में टाइटंस के पक्ष में झुका दिया।
हालांकि, यूएसएन इंडियंस के गेंदबाजों भव्य रैना (2/15) और रंजन कुमार (1/13) ने अहम विकेट लेकर मैच में वापसी की कोशिश की, पर शुरुआती प्रहार में पूरी पारी झूल गई थी। इंडियंस की टीम ने डिफेंस में 12 अतिरिक्त रन भी दिए, जो हार की वजह बने।
विजय शर्मा को उनकी 10 गेंदों में 29 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच 2: पिथौरागढ़ हरिकेंस बनाम नैनीताल टाइगर्स
दोपहर के मुकाबले में नैनीताल टाइगर्स ने चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की, जो इस सीजन उनकी लगातार दूसरी जीत रही।
पिथौरागढ़ हरिकेंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और ओपनर तुषार नौटियाल के जल्दी आउट होने के बाद पियूष जोशी ने 43 गेंदों में 67 रन की साहसिक पारी खेली और संकट से उबारा। जोशी ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा के साथ मिलकर 82 रन की साझेदारी की—इस दौरान स्ट्राइक रोटेशन के साथ टाइमिंग से बाउंड्री भी लगाए। हालांकि चोपड़ा के आउट होते ही अंतिम 5 ओवरों में दबाव में आकर हरिकेंस के विकेट गिरते चले गए और अंतिम ओवर में तीन विकेट सहित सिर्फ 16 रन ही जोड़ सके।
नैनीताल के लिए विशाल सैनी (2/38) और संगम बाजपेयी (2/21) ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नैनीताल की शुरुआत कमजोर रही और पावरप्ले में 41/3 हो गई। ओपनर आरव महाजन ने 17 गेंदों में 24 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी, मगर बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके।
मिडिल ऑर्डर के संयमित योगदान से रनगति काबू में रही और कप्तान भूपेन लालवानी ने 29 गेंदों पर 33 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंतिम ओवरों में दिक्षांशु नेगी ने नाबाद 21 गेंदों में 35 रन (4 चौके, 1 छक्का) की मैच विजेता पारी खेलते हुए तीन गेंदें बाकी रहते टीम को जीत दिलाई।
दीक्षांशु नेगी को 21 गेंदों में 35 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।