उत्तराखंड में बारिश से वन अग्नि को राहत तो किसानों के लिए बारिश बनी आफत
देहरादून- उत्तराखंड के कुछ हिस्सों को बुधवार को हुई बारिश से राहत जरूर मिली है लेकिन अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में बारिश आफत बनकर आई है_ बुधवार रात अल्मोड़ा के सोमेश्वर में बाजार के ठीक ऊपर जंगलों में हुई भारी बारिश के चलते नीचे की दुकानों में पानी घुसने से भारी नुकसान पहुंचा है_ राहत की बात यह रही की जिस समय बारिश का पानी बाजार में घुसा उस समय बाजार बंद था।
जिससे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन इस बारिश के कारण लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही बारिश के कारण सड़कों पर मालवा आने से सोमेश्वर कौसानी मार्ग भी अवरुद्ध हुआ है जिसे खोलने के लिए प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है_ वही पिथौरागढ़ के डीडीहाट में भी बारिश के बाद हुई ओलावृष्टि के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है खबर है कि क्षेत्र के चामा, सीडी, कुनिया, पंथ्याली, बोरा गांव, दूनाकोट, और किरौली क्षेत्र में बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि से किसानो को फसलों को नुक़सान हुआ है।