October 8, 2024

ऋषिकेश में 19 मई को 4967 यात्रियों का पंजीकरण, 310 यात्री वाहनों को जारी हुए ट्रिप कार्ड, चारधाम यात्रा में यात्री व वाहनों की संख्या नियंत्रित करने पर जोर

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त रुख के बाद चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित किया जा रहा है। पंजीकरण के साथ ही यात्रा मार्ग पर जाम से निजात पाने के लिए यात्री वाहनों की निकासी पर भी खास ध्यान दिया गया है। ट्रांजिट कैंप ऋषिकेश में आज रविवार को कुल 4967 यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। जबकि 310 यात्री वाहनों को ट्रिप कार्ड जारी किए गए। इनमें 114 बस और 196 टैक्सी-मैक्सी वाहन शामिल हैं।  यात्रा मार्ग में जाम और श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पंजीकरण में सख्ती बरती जा रही है। आगामी दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद को देखते हुए प्रदेश सरकार खास व्यवस्थाएं बना रही है। शनिवार को सचिव मुख्यमंत्री और गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने ऋषिकेश पहुंचकर सभी व्यवस्थाएं परखीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed