November 21, 2024

चयनित बच्चों को मिलेगा नगद इनाम, हर जनपद से सुनिश्चित की जाएगी प्रतिभागिता

0

देहरादून- प्रदेश सरकार की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के सम्बन्ध में खेल व युवा कल्याण विभाग के अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में मंत्री रेखा आर्या ने खेल, बाल कल्याण और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयासों से एक अभिनव प्रतियोगिता आयोजन कराने का निर्देश दिया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रदेश भर के स्कूली बच्चों के बीच नेशनल गेम्स को लेकर स्लोगन राइटिंग, लोगो डिजाइन और आर्ट वर्क की प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी और विजेता बच्चों को नकद इनाम देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।

मंत्री रेखा आर्या के अनुसार इस प्रतियोगता का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को बाहर लाना और उनके बीच नेशनल गेम्स को लेकर जागरूकता फैलाना है। प्रतियोगता का पूरा मसौदा जल्द ही सार्वजानिक किया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि बच्चे कैसे इसमें भाग ले सकते हैं, कैसे वो अपने क्रिएटिव आइडिया को विभाग तक पहुंचा सकते हैं। तय किया गया है कि बच्चे ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही माध्यमों से अपने काम को शामिल करा सकते हैं। मंत्री रेखा आर्या के मुताबिक उनका ये प्रयास बच्चों में खेलों के प्रति एक नए प्रकार का उत्साह भरेगा।

इसके अलावा बैठक में, मंत्री रेखा आर्या के द्वारा 14 नवंबर के बाल दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए भी अधिकारीयों को निर्देश दिए गए। मंत्री ने कहा कि बाल दिवस के कार्यक्रम में बच्चों को एंटरटेनमेंट और स्पोर्टिंग एक्टिविटीज़ से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के इवेंट ऑर्गनाइज़ करने के लिए भी आदेशित किया। साथ ही महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर देते हुए पहाड़ के पारंपरिक भोजन को प्रमोट करने के लिए खाने के स्टॉल लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त बैठक में युवा महोत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई और युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ने और उन्हें नशे से दूर रखने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। मंत्री रेखा आर्या ने राज्य स्थापना दिवस और प्रदेश गठन का 25वां वर्ष शुरू होने को भी भव्य रूप से मनाने के लिए भी निर्देशित किया और कहा कि प्रदेश के विकास में युवाओं की भागीदारी को और अधिक रूप से बढ़ाना होगा।

इस बैठक में प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास चंद्रेश यादव, निदेशक महिला कल्याण एवं बाल विकास प्रशांत आर्य, CPO मोहित चौधरी समेत शिक्षा विभाग के आला आधिकारी भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed