5 जनवरी से देहरादून के परेड ग्राउंड में राज्य युवा महोत्सव का होगा आयोजन
देहरादून -5 जनवरी यानी कल से 9 जनवरी तक देहरादून के परेड ग्राउंड में राज्य युवा महोत्सव का आयोज किया जाएगा इस बात की जानकारी खेल मंत्री रेखा आर्य ने दी है। मंत्री ने बताया कि इसके लिए 4 मार्च 2023 को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद उत्तराखंड विभिन्न थीम पर कार्यक्रम आयोजित करेगा। कहा कि कार्यक्रम में सामूहिक लोकगीत नृत्य, पेंटिंग, फोटोग्राफी, योगाभ्यास सहित कई प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। जो इस राज्य युवा महोत्सव में विजय प्रतिभागी होंगे वह नासिक में होने वाली राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 12 जनवरी से 16 जनवरी तक करेंगे प्रतिभाग
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा है कि 7 जनवरी को महिला मंगल दल, नवयुवक मंगल दल की सात टीमों के मध्य लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित होगी, जबकि 8 जनवरी को चम्मच, म्यूजिकल, मलखम प्रतियोगिता होनी सुनिश्चित है। वहीं महिला और नवयुवक मंगल दल की प्रतिभागी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर एक-एक लाख रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50-50 हजार की धनराशि वितरित की जाएगी। वहीं तीसरा स्थान पाने वालों को 25-25 हजार की धनराशि दी जाएगी।