एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, करोड़ो की कीमत की नशे की खेप पकड़ी
उत्तराखंड – एसटीएफ ने खटीमा और ऋषिकेश दोनों जगहों से नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों से पूछताछ में नशा तस्करी के बारे में कई अहम सुराग मिले हैं।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ड्रग्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। खटीमा में बरेली के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 1 किलो से अधिक स्मैक बरामद किया गया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में एक करोड़ कीमत है। इन तस्करों से पूछताछ में लिंक निकलकर के सामने आए हैं कि वह कहां से यह स्मैक लेकर आ रहे थे और किसको बेचने जा रहे थे।
इनकी संपत्ति की भी जांच होगी और अवैध तरीके से इन्होंने जो संपत्ति एकत्र की है उसको भी जब्त किया जाएगा। वहीं ऋषिकेश से भी उत्तरकाशी के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई। इसके खिलाफ ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाई की जा रही है।