16 करोड़ की लागत से बनेगा नाला विधायक ने किया पूजन
रुड़की – विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य लगातार जारी है इसी क्रम में विधायक प्रदीप बत्रा ने आकाशदीप एनक्लेव रुड़की में नाले का निरीक्षण किया । विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा मुख्यमंत्री घोषणा स०101/2021 के अंतर्गत विधानसभा रुड़की के पुराने नेशनल हाइवे पर रेलवे डबल फाटक से बिझोली तक सड़क के दोनों ओर 16 करोड रुपए की लागत से नाला निर्माण के कार्य का उद्घाटन किया । विधायक बत्रा ने कहा कि इस क्षेत्र में बरसात के कारण भारी जल बराबर की समस्या होती थी जिससे क्षेत्रीय लोगों का जनजीवन बहुत ज्यादा अस्त व्यस्त हो जाता है लगातार मेरे एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी के द्वारा उक्त नाले के निर्माण कराने के लिए अथक प्रयास किए जाने से आज कार्य का उद्घाटन हो रहा है।विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा सांसद निशंक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का धन्यवाद किया और कहा कि धाकड़ धामी जी ने जितने भी वादे किए है उनको युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए उनके द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए जाते है साथ ही कार्य के पूरा होने तक धामी जी विकास कार्यो पर स्वम् नजर रखते है। इसके अतिरिक्त विधायक बत्रा ने कहा कि देश की मोदी सरकार एवं प्रदेश की धामी सरकार हर वर्ग, क्षेत्र एवं समाज के सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है, सरकार का ध्येय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की सिद्धान्तों पर कार्य कर रही है इसलिए उत्तराखंड की जनता का नारा है मोदी धामी हैं तो मुमकिन है ।नाला निर्माण होने से मोहनपुरा, मोहम्मदपुर, कर्नल एनक्लेव, निशु हेरिटेज, ग्रीन पार्क कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी एवं आसफ़नगर की क्षेत्रीय जनता ने खुशी के इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा के साथ-साथ सांसद रमेश पोखरियाल निशंक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद अदा कर अभिनंदन किया इससे क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है।इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।