राजधानी देहरादून में लगने वाले ऐतिहासिक झंडा मेले की हुई शुरुआत
देहरादून में दरबार साहिब झंडेजी का शनिवार को आरोहण किया गया। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश सहित देशभर से आए श्रद्धालुओं ने जय जयकारों के बीच झंडे जी का आरोहण किया। झंडे जी के आरोहण के लिए कई दिन पहले से ही श्रद्धालु देश के विभिन्न स्थानों से देहरादून पहुंचे। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में 86 फीट ऊंचे झंडेजी के आरोहण के साथ विधिवत झंडा मेला शुरू हो गया है। इस बार पंजाब के होशियारपुर के हरभजन सिंह के परिवार ने झंडेजी पर दर्शनी गिला़फ चढ़ाया। मेले के आयोजन को लेकर पुलिस ने चाकचौबंद की सुरक्षा व्यवस्था की है और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।