मौसम ने फिर बदली करवट, मैदानी क्षेत्रों में बारिश पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी अनुमान
देहरादून – प्रदेश का मौसम आज से फिर बदलने जा रहा है, मौसम विभाग ने पार्वती जिलों के 25 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम के अंदर देहरादून के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार कल फिर बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है, कल पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं, जबकि 3000 मी से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बर्फबारी का अनुमान है। इसके अलावा मैदानी जिलों में थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही बिजली चमकने और ओलावृष्टि के आसार हैं, लेकिन 5 तारीख को बारिश की एक्टिविटी थोड़ा काम हो जाएगी, लेकिन कहीं कहीं पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है।