April 18, 2025

चारधाम यात्रा 2025 हेतु पर्वतीय वाहन समिति के सभी चालकों को CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) का प्रशिक्षण

0
IMG-20250415-WA0003

देहरादून- चारधाम यात्रा 2025 हेतु पर्वतीय वाहन समिति के सभी चालकों को CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) का प्रशिक्षण

चारधाम यात्रा जैसे अत्यंत संवेदनशील एवं चुनौतीपूर्ण मार्गों पर यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पर्वतीय वाहन समिति, हर्रावाला द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है — समिति से जुड़े सभी चालकों को CPR (Cardiopulmonary Resuscitation) का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया है।

यह प्रशिक्षण ना सिर्फ एक तकनीकी जानकारी है, बल्कि एक जीवन रक्षक कदम है। आपातकालीन स्थिति में, जैसे कि दिल का दौरा या बेहोशी, CPR का ज्ञान चालक को एक सामान्य ड्राइवर से “जीवनदाता” (Life Saver) बना देता है।

हम सिर्फ वाहन नहीं चलाते, हम जीवन की रक्षा का संकल्प भी साथ लेकर चलते हैं।
आप एक चालक नहीं हैं, आप एक जीवंदायक हैं।

चारधाम यात्रा में लाखों श्रद्धालु कठिन परिस्थितियों में यात्रा करते हैं। पर्वतीय वाहन समिति यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक वाहन न केवल यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाए, बल्कि संकट की घड़ी में उनकी सुरक्षा का भरोसा भी बने।

इस मुहिम का उद्देश्य है –

यात्रा मार्गों पर सुरक्षित परिवहन

आपात स्थिति में त्वरित प्राथमिक उपचार

यात्रियों में विश्वास और मानसिक सुरक्षा

पर्वतीय वाहन समिति उत्तराखंड के तीर्थ यात्राओं को सुरक्षित, संगठित एवं सेवाभावी बनाने हेतु हमेशा प्रतिबद्ध रही है और आगे भी इसी उद्देश्य के साथ कार्य करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed