September 8, 2024

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत के लिए मांगी दुआ

0

हरिद्वार- उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स और मुस्लिम समाज के लोगों ने हरिद्वार जनपद के कलियर शरीफ में स्थित विश्व प्रसिद्ध साबिर साहब की दरगाह पर चादर पेश कर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश में मजबूत सरकार बने इसको लेकर दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगी गई। इस दौरान कव्वालों द्वारा कव्वाली का भी प्रोग्राम किया गया। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कव्वालों ने कलाम भी सुनाये।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया आज विश्व प्रसिद्ध साबिर साहब की दरगाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत को लेकर चादर पेश की गई और उनकी जीत को लेकर दुआ मांगी गई है हमने दुआ की है साबिर पाक के इस आसताने मे आये है और हमने साफ मन से यहां दुआ की है कि इस वक्त दुनिया के जो हालत चल रहे हैं चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है जंग के कगार पर मुल्क खड़े हैं ऐसी हालत में मुल्क की भाग दौड़ मजबूत हाथों में होनी चाहिए अगर कोई कमजोर व्यक्ति आ गया तो देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है

इसलिए हमें दुआ किया सभी आपकी दरगाह पर इस बार मोदी जी एक ऐतिहासिक जीत के साथ एक बार फिर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभाले वह एक ऐतिहासिक जीत के साथ यहां आए दोबारा वह प्रधानमंत्री बने उत्तराखंड के अंदर पांचो लोकसभा सीटे हम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम भारी बहुमत से जीत कर आए और जब-जब हमने यहां आकर दुआ मांगी है तो वह तमाम दुआएं हमारी मकबूल और पूरी हुई है साबिर पाक ने हमारे तमाम दुआओं को सुना दे हमें उम्मीद है कि यह वाली दुआ भी साबिर पाक जरूर सुनेंगे और एक बड़ी जीत के साथ मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे और मुल्क की जिम्मेदारी को संभालेंगे ऐसा हमारा मानना है। और जो विपक्ष के नीता बोल रहे हैं कि देश का संविधान और मुसलमान खतरे में है असलियत में उनकी दुकान खतरे में है इसलिए वह देश की जनता और यहां रहने वाले मुसलमान को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed