November 21, 2024

अत्मलपुर बोंगला मे धूम धाम से मनाया गया वाल्मीकि प्रकट दिवस

0

हरिद्वार- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज शाखा अतमलपुर बौंगला में संदीप चनालिया जिला संयोजक हरिद्वार के नेतृत्व में भगवान वाल्मीकि जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें लव कुश एवं सीता माता, भगवान वाल्मीकि जी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी एवं भारत माता की मनमोहक झांकियां देखकर ग्रामीणों का जन सैलाब उमर पड़ा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीर श्रेष्ठ हंसराज कटारिया जी राष्ट्रीय संचालक भावाधस ने भगवान वाल्मीकि पावन प्रकट दिवस की बधाई देते हुए कहां की रामायण से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन को उत्तम बना सकते हैं, वीर श्रेष्ठ रविंद्र बब्बर प्रदेश कनवीनर उत्तराखंड भावधस ने कहा कि यदि भगवान वाल्मीकि जी रामायण की रचना ना करते हैं तो शायद हम श्री रामचंद्र को ना जान पाते भगवान वाल्मीकि जी ने किसी विशेष समाज के लिए नहीं बल्कि रामायण में समस्त मानव समाज के उत्थान की बात लिखी है।

उन्होंने यह भी बताया कि भावाधस संगठन समाज में नशा खोरी, अनपढ़ता एवं कुरीतियों के खिलाफ कार्य करने में अग्रसर है, कार्यक्रम का शुभारंभ चौधरी किरणपाल वाल्मीकि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार ने ज्योति प्रचंड कर एवं रिबन काटकर किया। शोभायात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से माo तेल राम प्रधान, विनोद बोहत, विनीत बोहत, प्रदीप चनालीय, दीपांशु चनालिया, अनमोल बोहत, हार्दिक चनालिया,अमन, हिमांशु, निखिल, मोहित अभिषेक आदि मुख्य आयोजन कर्ता रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed