मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी संगठन के विकास भवन घेराव के ऐलान को देखते हुए पुलिस बल तैनात
उत्तरप्रदेश- भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी संगठन ने शुक्रवार को सीडीओ ऑफिस के घेराव का ऐलान किया था क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया था।

जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी संगठन ने सीडीओ ऑफिस के घेराव का शुक्रवार को ऐलान किया था जिसे देखते हुए पूरा विकास भवन क्षेत्र पुलिस ने घेर लिया भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी का प्रतिनिधिमंडल सीडीओ की अनुपस्थिति में डी डी ओ से मिला तथा विभिन्न विषयों को लेकर वार्ता की। प्रशासन के डर का आलम यह रहा कि पूरे क्षेत्र को पुलिस बल ने घेर लिया भारी पुलिस सुरक्षा के बीच भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी संगठन के कार्यकर्ता सीडीओ ऑफिस पहुंच गए जोरदार नारे बाजी के बीच उन्होंने पूर्व में दी गई मांगों पर स्पष्टीकरण मांगा तो अधिकारी बगलें झांकने लगे जिस पर भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी संगठन के पदाधिकारीयों ने अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी तथा फोन द्वारा संगठन के अन्य पदाधिकारीयों को भी विकास भवन पहुंचने का आह्वान कर दिया जिससे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए आनन फानन में अधिकारी विकास भवन में इकट्ठा हुए तथा दो दिन के अंदर सभी मांगे पूरा करने का आश्वासन दिया।
अधिकारियों द्वारा काफी मिन्नतें करने के बाद भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी ने अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया कि यदि सभी समस्याओं का समाधान दो दिन के अंदर नहीं किया गया तो विशाल धरना प्रदर्शन विकास भवन सभागार में किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पूरे प्रशासन की होगी।
प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन क्रांतिकारी के राष्ट्रीय सचिव भूमेश कुमार सोम, राष्ट्रीय सलाहकार यज्ञदत्त शर्मा, जगपाल सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री, डॉ संजय चौहान जिला अध्यक्ष, राजीव राणा जिला अध्यक्ष सेवा प्रकोष्ठ, सुन्दर चौहान तहसील अध्यक्ष सेवा प्रकोष्ठ, गौरव चौहान ब्लांक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,डॉ मोहित सोम तहसील अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, डॉ उनेश कुमार ब्लांक अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, अनिल ग्राम अध्यक्ष मदकरीमपुर सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
