January 30, 2026

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपनी विधायक निधि से 345 फर्नीचर किए प्रदान

0
IMG-20260130-WA0072

देहरादून- कोटद्वार झंडीचौड़ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव एवं फर्नीचर वितरण कार्यक्रम का आयोजन भव्य एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर उन्होंने अपनी विधायक निधि से विद्यालय को 345 फर्नीचर प्रदान किए। लंबे समय से विद्यालय में फर्नीचर की कमी की समस्या बनी हुई थी, जिससे विद्यार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। फर्नीचर उपलब्ध होने से अब विद्यार्थियों को अध्ययन हेतु बेहतर, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, नाटक एवं समूह नृत्य शामिल रहे। बच्चों की सुंदर एवं अनुशासित प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव के अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सूचना एवं सेवा आधारित स्टॉल भी लगाए गए।

इनमें जन औषधि केंद्र, आधार कार्ड सेवा, तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल प्रमुख रहे, जहाँ लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही सेवाएँ भी उपलब्ध कराई गईं। इन स्टॉलों को अभिभावकों एवं स्थानीय नागरिकों ने विशेष रुचि के साथ देखा।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी ऋतु खण्डूडी भूषण जी के प्रयासों से विद्यालय में सार्वजनिक व्यायामशाला, टीन शेड निर्माण, भोजन आवास तथा विद्यालय की छतों की मरम्मत जैसे कई महत्वपूर्ण विकास कार्य कराए जा चुके हैं, जिससे विद्यालय की आधारभूत संरचना सशक्त हुई है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से न केवल शैक्षणिक सुविधाओं में वृद्धि होती है, बल्कि विद्यार्थियों का मनोबल भी बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed