अक्षय कुमार की फिल्म Selfiee के दूसरे गाने का अविश्वसनीय टीजर आउट ||

अक्षय कुमार ने फिल्म ‘सेल्फी’ के दूसरे गाने के रिलीज के बारे में इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा बताया था। अक्की प्रशंसकों का ध्यान इस इंस्टाग्राम पोस्ट से पहले ही आकर्षित कर चुके थे। फिल्म ‘सेल्फी’ का दूसरा गाना ‘कुड़िए नी तेरी वाइब’ से अभिनेता की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। फिल्म ‘सेल्फी’ के दूसरे गाने के धांसू टीजर आउट हो चुका है, इस सॉन्ग के टीजर में अक्षय कुमार और म्रुनल ठाकुर की केमिस्ट्री देख आप पूरे गाने का बेसब्री से इंतजार करेंगे। गाने में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार कुछ एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। वहीं म्रुनल ठाकुर उन्हें प्यार करते दिख रही हैं।