बेटियों ने जीते दो गोल्ड मेडल, मेरठ की झोली में तीन रजत भी आए
Meerut News गोवा के पणजी में चल रहे 22वें पैरा नेशनल खेलों में मेरठ के खिलाड़ियों ने अपने इवेंट में दो स्वर्ण और तीन रजत पदक प्राप्त किए। रिया ने शॉटपुट में स्वर्ण पदक और प्रीति पाल ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा दीपिका ने शॉटपुट और क्लब थ्रो में रजत और अनुभव ने 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी जश्न का माहौल रहा। आज यानी शुक्रवार को भी शॉटपुट और डिस्कस थ्रो समेत कई खेलों में मेरठ के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। दिसंबर में दिल्ली में हुए पैरा खेलो इंडिया में भी मेरठ के पैरा खिलाड़ियों ने 11 पदक प्राप्त किए थे। अब गोवा में हो रहे नेशनल खेलों में भी पदक आने शुरू हो गए हैं। मेरठ के कसेरूखेड़ा निवासी प्रीतिपाल ने 100 मीटर दौड़ इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सूरजकुंड निवासी रिया ने 8.30 मीटर थ्रो कर शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीता। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही प्रशिक्षण लेने वाले अनुभव ने 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। सलावा निवासी दीपिका ने शॉटपुट में रजत और क्लब थ्रो में रजत पदक प्राप्त किया।