July 27, 2024

1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में दुग्ध से लेकर कृषि सेक्टर का बड़ा योगदान

0

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को राजधानी लखनऊ के योजना भवन में एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी को लेकर नियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

सीएम योगी ने कहा कि हमारी नीयत साफ, लक्ष्य स्पष्ट, सही नीति, सटीक क्रियान्वयन से पूरा होगा $1 ट्रिलियन का लक्ष्य. उन्होंने कहा कि फसल विविधीकरण एवं बेहतर सप्लाई चेन मैनेजमेंट और बेहतर करने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में राज्य पुनः शीर्ष स्थान पर है. वार्षिक प्रगति दर 12.80% के साथ अंडा उत्पादन में सर्वाधिक प्रगति करने वाला तीसरा राज्य है. यह प्रगति संतोषजनक परिणाम है.

सीएम योगी ने कहा, सिंचाई का रकबा बढ़ाने के हमारे प्रयासों ने किसानों की खेती की लागत कम की और आय में बढ़ोतरी हुई. लगभग 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सहज सुविधा मिली है. चीनी मिलों का आधुनिकीकरण तो हुआ ही है, शुगर कॉम्प्लेक्स बन रहे है. आज गन्ना उत्पादन में हम प्रथम स्थान पर हैं. वहीं कृषि के साथ साथ हार्टिकल्चर और फिशरीज किसानों की आय बढ़ाने में बड़ा सहायक हो सकता है. हमें किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *