यूपी में सपा को कंट्रोल में रखने के लिए ‘मायावती कार्ड ||

यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस को लगातार आंखें दिखा रहे हैं तो वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी भी उन्हें काबू करने के लिए बैलेंस गेम खेलती नजर आ रही है. अखिलेश को काबू करने के लिए कांग्रेस अब मायावती कार्ड खेलते दिख रही है
अविनाश पांडेय का ये बयान ऐसे समय में आया है जब समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव खुलकर इंडिया गठबंधन में बसपा की एंट्री का विरोध कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने दिल्ली में हुई बैठक में बसपा के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत का मुद्दा उठाते हुए स्टैंड क्लियर करने की मांग की थी. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि इंडिया गठबंधन में बसपा की एंट्री हुई तो फिर सपा को भी अपना स्टैंड क्लियर करना पड़ेगा. अखिलेश ने इंडिया गठबंधन में बसपा की एंट्री की स्थिति में सपा के एग्जिट तक की बात कह दी थी. कांग्रेस अखिलेश को काबू करने के लिए बैलेंस गेम खेल रही है