कोहरे और सर्दी से नहीं राहत, आज से बारिश के आसार||
सुबह के समय कोहरा और दिन में आसमान पर छाए बादलों ने दिनभर लोगों को ठंड में ठिठुरने को मजबूर कर दिया। आज से बारिश की संभावना है।
यूपी में सर्दी का सितम जारी है। सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। ऐसे में कई दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल रही है। वहीं मौसम विशेषज्ञ आज से बारिश के आसार जता रहे हैं।जनवरी के शुरुआत से ही ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। सूरज कोहरे व बादलों में छिपा हुआ है। कड़ाके की सर्दी के चलते सभी बोर्ड के स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों का अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है