October 25, 2025

13 फीट लंबे और करीब एक कुंतल वजनी अजगर को किया रेस्क्यू

0
IMG-20240507-WA0006-768x432

हरिद्वार– लक्सर तहसील के इस्माइलपुर गांव से सटे खेतों में एक विशालकाय अजगर घुसने से अफरा तफरी मच गई। 13 फीट लंबे और करीब एक कुंतल वजनी अजगर को रेस्क्यू करने में वनकर्मियों के पसीने छूट गए। काफी मशक्कत करने के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

दरअसल गर्मी शुरू होते ही जंगली जानवर पानी की तलाश में आबादी में घुसने लगे हैं। सोमवार को हरिद्वार की लक्सर तहसील स्थित इस्माइलपुर गांव से सटे खेत में एक विशाल अजगर घुस आया। आसपास के किसानों ने की नजर अजगर पर पड़ी तो उनके भी होश उड़ गए। तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही लक्सर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू करना शुरू किया। झाड़ियों में छिपे इतने बड़े अजगर को पकड़ने वनकर्मियो के पसीने छूट गए। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद जब अजगर को झाड़ियों से बाहर लगाया गया तो इतने बड़े अजगर को देखकर ग्रामीण भी आश्चर्यचकित हो गए।

रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed