रूम टू रीड संस्था द्वारा बालिका शिक्षा कार्यक्रम के तहत एक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया
देहरादून- रूम टू रीड संस्था द्वारा बालिका शिक्षा कार्यक्रम के तहत एक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का विषय था “हर कदम बेटी के संग, वित्तीय साक्षरता की ओर बढ़े हम”। कार्यक्रम में रूम टू रीड के बालिका शिक्षा परियोजना से जुड़ी किशोरियों, समग्र शिक्षा से उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युमन रावत, सुमन नैथानी सुधीर हेमनानी, और शोभा सिंह ने भाग लिया।
कार्यक्रम में राज्ज्ञ प्रमुख पुष्पिता रावत ने बालिकाओं के लिए वित्तीय साक्षरता के महत्व को साझा किया।
उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता एक महत्वपूर्ण जीवन कौशल है जो किशोरियों को निर्णय लेने की क्षमता और सशक्तिकरण को बढ़ाता है।
परियोजना से जुड़ी पूर्व छात्राओं ने अपनी परिवर्तनकारी कहानियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि वित्तीय समझ ने उन्हें छात्रवृत्ति सहित विभिन्न माध्यमों से आगे की पढ़ाई की तैयारी में सहायता की।
कार्यक्रम में समग्र शिक्षा उत्तराखंड से उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युमन रावत, सुमन नैथानी, सुधीर हेमनानी, और शोभा सिंह ने किशोर-किशोरियों के लिए वित्तीय साक्षरता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने किशोरियों के वित्तीय साक्षरता से जुड़े हुए सवालों के जवाब दिए।
