January 23, 2025

अंत्योदय एवं लोक-कल्याण के लिए समर्पित बाबा साहेब सच्चे अर्थों में मां भारती के महारत्न और लोकतंत्र की पाठशाला है उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है- ऋतु खण्डूडी भूषण

0
IMG-20241206-WA0075

कोटद्वार- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत वार्ड न० 32 शिवराजपुर में डॉ० भीम राव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया ।

ऋतु खण्डूडी ने बताया डॉ० साहेब हमारे आदर्श रहे है आज पूरे देश भर में उनकी पुण्यतिथि पर महापरिनिर्माण दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ऋतु खण्डूडी ने डॉ साहेब के द्वारा किए गए समाज सुधार के कार्यों को उन्होंने याद किया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बाबा साहेब द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बाबा साहेब द्वारा समाज में समानता और न्याय के उनके संदेश को फैलाना है। सभी उपस्थित लोगों ने उनके विचारों पर चलने और समाज में समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग और ग्रामीण भी शामिल हुए। यह आयोजन बाबा साहब के प्रति सम्मान और उनकी प्रेरणादायक शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए किया गया।

साथ ही ऋतु खण्डूडी भूषण ने उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच रखा और फिर जनता की समस्याएं भी सुनी और हर संभव पूरा करने का आश्वाशन दिया ।

इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता विपिन कैंथोला , अध्यक्ष भाबर मण्डल मनोज पान्थरी , तेज पाल सिंह , अनीता आर्य , पार्षद कमल नेगी , नीरू बाला खंतवाल , मनमोहन सिंह , रमेश आर्य , अनु मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य ,मनीष भट्ट , विवेक भारती ,आशा बलूनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed