319 लाख की लागत के अनारवाला – मालसी मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने
देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुच्छुपानी चौक स्थित हिल माउंट स्कूल के प्रांगण में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अनारवाला मालसी मोटर मार्ग ₹ 319.30 लाख की लागत के पुनर्निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अनारवाला–मालसी मोटर मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी तथा स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रही है और सड़क, पेयजल, सीवर एवं अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ₹82 करोड़ से अधिक लागत से क्षेत्र में विकास कार्य अभी तक हो चुके हैं।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सुदृढ़ सड़क नेटवर्क से क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा और लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार जन जन की सरकार जन-जन के द्वार के नारे के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि करने वाला, नकल विरोधी कानून, जो आज के युवाओं के लिए अभिशाप बन गया है उसके लिए नकल विहिन शिक्षा के लिए सख्त कानून लाने वाला, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है।
उन्होंने कहा कि विशाल सैन्य धाम का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है जल्द ही धामी के नेतृत्व में शीघ्र ही यह सैन्यधाम वीर माताओं को, वीर नारियों और प्रदेश की जनता को लाकोर्पित जाएगा।
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने नाईवाला क्षेत्र के 500 मीटर का क्षेत्र सड़क निर्माण, पतालेश्वर पुलिया और सड़क मार्ग और द्वार का निर्माण, गुच्छूपानी चौक पर पिकेट और सीसीटीवी की मांग, नयागांव गढ़वाली कॉलोनी में सड़क की मांग तथा 16 बीघा में बिजली की समस्या और नया गांव अनारवाला में पुश्ता निर्माण सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
जिसपर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए जल्द कार्य करने का भरोसा भी दिलाया।
